चर ( Variables ) – वह राशि जो भिन्न-भिन्न मानो को धारण कर सकती है ,चर कहलाती है | चर को प्रायः अंग्रेजी वर्णमाला के छोटे अक्षरों ( x , y ,z …….. ) से सूचित किया जाता है |
अचर ( Constant ) – वह राशि जो निश्चित हो अर्थात जिसमे परिवर्तन नहीं होता है , अचर कहलाती है | जैसे – 2/7 , 4, 0, -√3
बीजगणितीय पद ( Algebraic terms ) – चर और अचर के गुणनफल को बीजगणितिय पद कहते है |जैसे –
गुणांक (Coefficient ) – किसी पद में गुणा करने वाली राशि को पद का गुणांक कहते है |
पद का घात ( Degree of terms ) – पद के सभी चर के घातांको का योगफल , पद का घात कहलाता है |
सजातीय पद (Like terms)– समान चर वाले पदों को सजातीय पद कहते हैं |
विजातीय पद ( Unlike terms )– असमान चर वाले पदों को विजातीय पद कहते हैं |
बीजगणितीय व्यंजक ( Algebraic expression ) – एक या एक से अधिक बीजीय पदों से बने व्यंजक को बीजगणितीय व्यंजक कहते है |
बहुपद ( Polynomials )– चर x में एक ऐसा बीजीय व्यंजक , जिसमें x के केवल ऋणात्मक घात हो बहुपद कहलाता है | या ,
के रूप का कोई कोई बीजीय व्यंजक , जहाँ तथा n एक पूर्ण संख्या है , n घात वाला बहुपद कहलाता है |
यहाँ को बहुपद का गुणांक कहते है |
बहुपद का घात ( Degree of Polynomials ) – किसी बह्पद में सबसे बड़े घात वाले पद के घातांक को उस बहुपद का घात कहते है |जैसे –
बहुपद का मानक रूप ( Standard form of Polynomial )– बहुपद के पदों को चर के घातों के आरोही या अवरोही क्रम में सजाने पर प्राप्त बहुपद को बहुपद का मानक रूप कहते है | जैसे –
बहुपदों का वर्गीकरण ( Classification of polynomials ) –
पदों के अनुसार बहुपद के निम्नलिखित प्रकार होते है –
- एकपदी बहुपद ( Monomial ) – एक पद वाले बहुपद को एकपदी बहुपद कहते हैं | जैसे –
- द्विपदी बहुपद ( Binomial ) – दो पद वाले बहुपद को द्विपदी बहुपद कहते हैं | जैसे –
- त्रिपदी बहुपद ( Trinomial ) – तीन पद वाले बहुपद को त्रिपदी बहुपद कहते हैं | जैसे –
- शून्य बहुपद ( Zero polynomials ) – जिस बहुपद के सभी गुणांक शून्य हों , उसे शून्य बहुपद कहते हैं | जैसे –
नोट – शून्य बहुपद का घात अपरिभाषित होता है |
घातों के अनुसार बहुपद के निम्नलिखित प्रकार होते हैं –
- रैखिक बहुपद ( Linear polynomials ) – 1 घात वाले बहुपद को रैखिक बहुपद कहते हैं | जैसे –
- द्विघात बहुपद ( Quadratic polynomials ) – 2 घात वाले बहुपद को द्विघात बहुपद कहते हैं | जैसे –
- त्रिघात बहुपद ( Cubic polynomials ) – 3 घात वाले बहुपद को त्रिघात बहुपद कहते हैं | जैसे –
बहुपद का मान ( Value of polynomial )– जब बहुपद में चरों का विशेष मान रखा जाता है ,तो बहुपद का मान मिलता है |
बहुपद के शून्यक (Zero of a polynomials )– बहुपद के चर का वह विशेष मान जो बहुपद का मान 0 के बराबर कर दे, बहुपद का शून्यक कहलाता है |
नोट –
- रैखिक बहुपद का एक शून्यक होते हैं |
- द्विघात बहुपद के अधिक से अधिक दो शून्यक होते हैं |
- त्रिघात बहुपद के अधिक से अधिक तीन शुन्यक होते हैं |
- शुन्य बहुपद का शून्यक प्रत्येक वास्तविक संख्या होता है |
शेषफल प्रमेय ( Remainder theorem )-यदि P (x),1 या 1 से अधिक घात वाला कोई बहुपद हो तथा a कोई वास्तविक संख्या हो तो p (x)को (x-a)से भाग देने पर शेषफल p(a) प्रप्त होगा |
गुणनखंड प्रमेय ( Factor theorem ) -यदि p(x),1 से 1 से अधिक घात वाला कोई बहुपद है तथा a एक वास्तविक संख्याहै तो x-a ,p(x)का एक गुणनखंड होगा यदि और केवल यदि p(a)=0 |
Thankyou sir, but download pdf nahi ho raha hai
Sir please pdf download ka liya nko dijiye na
Thanks sir ✌️✌️ but download link nahi hai jald se jald download link dale
Lagata hai ravikant sir ko download ka link bhejne ka man nhi hai
Ab humlog kya kar sakte hain 😅😅😅😅😅😅😂😂😂😂😂😂😂
Pawan kumar
Book solution bhi milega
Helo sir kab daliyega diwnload ka link