विज्ञान (science)– सावधानीपूर्वक और क्रमबद्ध तरीके से किए गए प्रयोगों और परीक्षणों द्वारा प्राप्त ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैं |
विज्ञान की दो शाखाएँ होती है –
मापन (Measurement) – विज्ञान मापन पर आधारित है | किसी भी राशि की माप के लिए कुछ मानक मापों की आवश्यकता होती है ,जिसे राशि का मात्रक (unit) कहते हैं |
किसी राशि के पूर्ण ज्ञान के लिए दो बातें आवश्यक होती हैं –
- मात्रक – जिससे राशि को व्यक्त किया जाता है |
- संख्यांक – जो राशि में मात्रक की संख्या कहलाता हैं |
भौतिक राशियाँ ( Physical quantities ) -भौतिक के नियमों को जिन पदों में व्यक्त किया जाता है उन्हें भौतिक राशियाँ कहते है |जैसे- लम्बाई ,द्रव्यमान , समय, बल |
भौतिक राशियाँ दो प्रकार की होती है |
- आधारी राशियाँ (basic quantities)
- मात्रक (derived quantities)
- आधारी राशियाँ – वे राशियाँ जो स्वतंत्र मानी जाती है, आधारी राशियाँ कहलाती हैं | जैसे -द्रव्यमान , लम्बाई |
- व्युत्पन्न राशियाँ -वे राशियाँ जिसे आधारी राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है | जैसे -क्षेत्रफल ,आयतन
(i ) क्षेत्रफल =लम्बाई ×चौड़ाई
( ii ) आयतन =लंबाई ×चौड़ाई ×ऊँचाई
यहाँ ; लम्बाई ,चौड़ाई , ऊँचाई ,आधारी राशियाँ है |
नोट -आधारी राशियाँ के मात्र आधारी मात्रक तथा व्युत्पन्न राशियों के मात्रक व्युत्पन्न मात्रक कहलाता है |
आधारी मात्रक ( Basic units ) -वह मात्रक जो किसी अन्य मात्रक पर निर्भर नही रहता है | उसे आधरी मात्रक कहते है |
व्युत्पन्न मात्रक ( Derived units )-वह मात्रक जिंहे आधारी मात्रकों के पदों में व्यक्त किया जाता है ,वे व्युत्पन्न मात्रक कहलाते है |
मात्रकों की पद्धति (System of units )-सभी प्रकार की राशियों के लिए मात्रकों के पूरे समूह को मात्रकों की पद्धति कहते हैं |
मात्रकों की पद्धति के कुछ प्रकार –
- फुट -पाउंड -सेकंड पद्धति ( Foot-Pound-Second system )-इस पद्धति में लम्बाई का मात्रक फुट , द्रव्यमान का मात्रक पाउंड तथा समय का मात्रक सेकेंड होता है | इसे संक्षेप में fps पध्दति कहते है |
- सेंटीमीटर -ग्राम -सेंकंड पद्धति (Centimetre -gram-second system )– इस पद्धति के लम्बाई का मात्रक सेंटीमीटर ,द्रव्यमान का मात्रक ग्राम तथा समय का मात्रक सकेंड होता है , इसे संक्षेप में cgs पध्दति कहते है |
- मीटर -किलोग्राम -सेकंड पद्धति ( Metre-kilogram-second system )– इस पद्धति में लम्बाई का मात्रक मीटर ,द्रव्यमान का मात्रक किलोग्राम तथा समय का मात्रक सेकंड होता है | इसे संक्षेप में mks पध्दति कहते है |
मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति – तौल एवं माप महासम्मेलन के राशियों को व्यक्त करने लिए लम्बी परिचर्चा के बाद मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति का निर्माण हुआ | जिसे SI मात्रक (International System of Unit ) कहते है |
मात्रक SI उपसर्ग -कई छोटी तथा बड़ी राशियों को व्यक्त करने के लिए कुछ मात्रक SI उपसर्ग बनाए गए है | जिनकी सहायता से राशियाँ को आसानी से व्यक्त किया जा सकता है |
Read More Chapters Download PDF
Sir Kiya 9 Ka mathematics k.c Sinha
Sir Kiya Bharti Bhawan Ka physics chemistry or biology Ka Nahi daliega
Thankyou sir🙏💐💐💐💐
Thanks you sir
थोड़ा जल्दी से 9th का सभी विज्ञान का PDF ला दीजिए ना सर 10th का संस्कृत भी धन्यवाद मेरे प्यारे गुरु जी
Thankyou sir
Sir please 9th and 10th class ka all subject ka chapterwise notes provide kar dijiye please sir
Sir please 9th and 10th class ka all subject ka chapterwise notes provide kar dijiye please sir
U r the best teacher of all tym…
Sir 9th ka bhi science pdf daliyega
Pdf download nhi ho rha
9th ka h to watch out kro bro
Kaif alam