विज्ञान और मापन | Science and measurement | Class 9th Physics ( भौतिकी ) | Chapter 1 | Hindi Medium

विज्ञान (science)– सावधानीपूर्वक और क्रमबद्ध तरीके से किए गए प्रयोगों और परीक्षणों द्वारा प्राप्त ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैं  |

विज्ञान की दो शाखाएँ होती है –

मापन (Measurement) – विज्ञान मापन पर आधारित है | किसी भी राशि की माप के लिए कुछ मानक मापों की आवश्यकता होती है ,जिसे राशि का मात्रक (unit) कहते हैं | 

किसी राशि के पूर्ण ज्ञान के लिए दो बातें आवश्यक होती हैं –

  1. मात्रक – जिससे राशि को व्यक्त किया जाता है |
  2. संख्यांक – जो राशि में मात्रक की संख्या कहलाता हैं |

भौतिक राशियाँ ( Physical quantities ) -भौतिक के नियमों को जिन पदों में व्यक्त किया जाता है उन्हें भौतिक राशियाँ कहते है |जैसे- लम्बाई ,द्रव्यमान , समय, बल |

भौतिक राशियाँ  दो प्रकार की होती है |

  1. आधारी राशियाँ (basic quantities)  
  2. मात्रक (derived quantities)
  • आधारी राशियाँ – वे राशियाँ जो स्वतंत्र मानी जाती  है, आधारी राशियाँ कहलाती हैं  | जैसे -द्रव्यमान , लम्बाई |
  •   व्युत्पन्न राशियाँ -वे राशियाँ जिसे आधारी राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है | जैसे -क्षेत्रफल ,आयतन

(i ) क्षेत्रफल =लम्बाई ×चौड़ाई   
( ii ) आयतन =लंबाई ×चौड़ाई ×ऊँचाई    

यहाँ ; लम्बाई ,चौड़ाई , ऊँचाई ,आधारी राशियाँ है |

नोट -आधारी राशियाँ के मात्र आधारी मात्रक तथा व्युत्पन्न राशियों के मात्रक व्युत्पन्न मात्रक कहलाता है |

आधारी मात्रक ( Basic units ) -वह मात्रक जो किसी अन्य मात्रक पर निर्भर नही रहता है | उसे आधरी मात्रक कहते है |

व्युत्पन्न मात्रक ( Derived units )-वह मात्रक जिंहे आधारी मात्रकों के पदों में व्यक्त किया जाता है ,वे व्युत्पन्न मात्रक कहलाते है |

मात्रकों की पद्धति  (System of units )-सभी प्रकार की राशियों के लिए मात्रकों के पूरे समूह को मात्रकों की पद्धति कहते हैं | 

मात्रकों की पद्धति के कुछ प्रकार

  1. फुट -पाउंड -सेकंड पद्धति ( Foot-Pound-Second system )-इस पद्धति में लम्बाई का मात्रक फुट , द्रव्यमान का मात्रक पाउंड तथा समय का मात्रक सेकेंड होता है | इसे संक्षेप में fps पध्दति कहते है |  
  2.  सेंटीमीटर -ग्राम -सेंकंड पद्धति  (Centimetre -gram-second system )– इस पद्धति के लम्बाई का मात्रक सेंटीमीटर ,द्रव्यमान का मात्रक ग्राम तथा समय का मात्रक सकेंड होता है , इसे संक्षेप में cgs पध्दति कहते है |
  3. मीटर -किलोग्राम -सेकंड पद्धति ( Metre-kilogram-second system )– इस पद्धति में लम्बाई का मात्रक मीटर ,द्रव्यमान का मात्रक किलोग्राम तथा समय का मात्रक सेकंड  होता है | इसे संक्षेप में mks पध्दति कहते है |

मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति – तौल एवं माप महासम्मेलन के राशियों को व्यक्त करने लिए लम्बी परिचर्चा के बाद मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति का निर्माण हुआ | जिसे  SI मात्रक (International System of Unit ) कहते है | 

मात्रक SI उपसर्ग -कई छोटी तथा बड़ी राशियों को व्यक्त करने के लिए कुछ मात्रक SI उपसर्ग बनाए गए है | जिनकी सहायता से राशियाँ को आसानी से व्यक्त किया जा सकता है |  

Read More Chapters               Download PDF

 

 

Spread the love

13 thoughts on “विज्ञान और मापन | Science and measurement | Class 9th Physics ( भौतिकी ) | Chapter 1 | Hindi Medium”

  1. थोड़ा जल्दी से 9th का सभी विज्ञान का PDF ला दीजिए ना सर 10th का संस्कृत भी धन्यवाद मेरे प्यारे गुरु जी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *