रचनाएँ (Constructions) -Test Series

64
Created on By Ravi Kant Kumar

रचनाएँ (Constructions) - Test Series

यह प्रतियोगिता में बिहार बोर्ड 2023 की गणित की परीक्षा में आने सभी प्रश्न दिए गए हैं | आप सावधानी पूर्वक प्रश्नों के उत्तर दें |

1 / 4

रेखाखंड AB को 5 : 6 के अनुपात में अंतः विभाजित करने के लिए बिंदुओं A तथा B पर किरण AX तथा BY इस प्रकार खींची जाती हैं कि AX || BY तथा बिंदु A, A2 , A3 , ..... एवं B1  , B2 , B3 , .......क्रमशः रेखाओं AX तथा BY पर समान दूरी पर अंकित किये जाते हैं तो किन दो बिंदुओं को मिलाना आवश्यक है -

  1. A एवं B6
  2. A एवं B5
  3. A एवं B6
  4. A एवं B4

2 / 4

दिए गए ΔABC के समरूप एक त्रिभुज की रचना करें जिसकी भुजाएँ दिए गए ΔABC  की भुजाओं का 7/4 गुनी हो, के लिए BC से शीर्ष A दूसरी ओर न्यूनकोण बनती हुई किरण BX खींची जाता है तो किरण BX पर समान दूरी पर अंकित किये गए बिंदुओं की न्यूनतम संख्या होगी -

3 / 4

दिए गए ΔABC  के समरूप एक त्रिभुज की रचना करने, जिसकी भुजाएँ दिए गए ΔABC  की भुजाओं का 3/7 गुनी हो, के लिए BC से शीर्ष A के दूसरी ओर न्यूनकोण बनती हुई किरण BX खींची जाती है और BX पर समान दूरी पर बिंदु B1 , B2 , B,  ...... अंकित किया जाता है तो रचना के अगले चरण में किन दो बिंदुओं को मिलाना होगा ? 

  1. B से C
  2. B से C
  3. B से C
  4. B10  से C

4 / 4

किसी रेखाखंड AB को 2 : 3 के अनुपात में बँटाना है | एक किरण AX खांची गया तथा BAX एक न्यूनकोण बनाया गया | अब बराबर दूरी पर A1 , A, A, .........बिंदु निर्शारित किये गये | इस अनुपात हेतु कम-से-कम कितने बिंदु A,  A , A3 ,  ...... चुने जाने है | 

Your score is

The average score is 38%

0%

  1. वास्तविक संख्याएँ ( Real Numbers )
  2. बहुपद ( Polynomials )
  3. दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म ( Pair of Linear equation in two variables )
  4. द्विघात समीकरण ( Quadratic equation )
  5. समान्तर श्रेढ़ी ( Arithmetic progression )
  6. त्रिभुज ( Triangles )
  7. निर्देशांक ज्यामिति ( Co-ordinate geometry )
  8. त्रिकोणमिति ( Trigonometry )
  9. त्रिकोणमिति के कुछ अनुप्रयोग ( Some application of trigonometry ) या ऊचाई और दूरी ( Height and Distance )
  10. वृत्त ( Circles )
  11. रचनाएँ ( Construction )
  12. वृतों से सम्बंधित क्षेत्रफल ( Area related to circle )
  13. पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन ( Surface area and volume )
  14. सांख्यिकी ( Statistics )
  15. प्रायिकता  ( Probability )|

बिहार बोर्ड 2021 की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपर दिए गए हैं | इस जाँच परीक्षा में भाग लेकर आप गणित में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे |

छात्रों के लिए आवश्यक बातें –

  1. शिक्षा क्यों जरुरी है ?
  2.  किशोरावस्था में होने वाली गलतियाँ |

 

 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *