Class 10th Science Model Set 5 – Test Series

173
Created on By Ravi Kant Kumar

Class 10th Science Model Set 5

यह प्रतियोगिता में बिहार बोर्ड 2023 की विज्ञान परीक्षा में आने सभी प्रश्न दिए गए हैं | आप सावधानी पूर्वक प्रश्नों के उत्तर दें |

1 / 40

किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा के प्रवाह की प्रकृति क्या है ?  

2 / 40

किसी भी आहार श्रृंखला में प्रथम पोषी स्तर प्रायः किनसे निर्मित होता है ? 

3 / 40

उपार्जित लक्षणों का सिद्धांत किसने दिया था ? 

4 / 40

मेंडल के द्विसंकर संकरण में मटर के बीज के किस गुण को प्रभावी माना गया था ? 

5 / 40

निम्न विकल्पों में कौन नर जनन अंग नहीं है ? 

6 / 40

पादप फूल में किन पुष्पपत्रों का संबंध प्रजनन से नहीं होता है ? 

7 / 40

मनुष्य के अग्न्याशय ग्रंथि से किस हार्मोन का स्राव नहीं होता है ? 

8 / 40

मानव मस्तिष्क का कौन-सा भाग बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र माना जाता है ? 

9 / 40

इनमें से नर लिंग हॉर्मोन कौन-सा है ? 

10 / 40

भोजन के किस अवयव से उत्सर्जी पदार्थों का संश्लेषण होता है ? 

11 / 40

इनमें से किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ रेजिन है ? 

12 / 40

संपूर्ण रक्त का .......भाग कणिकाओं का बना होता है | 

13 / 40

पादप में जाइलम उत्तरदायी है - 

14 / 40

कीटों का रक्त ..........के कारण ..........होता है | 

15 / 40

वह संरचना जो ट्रैकिया में भोजन के प्रवेश को रोकता है -

16 / 40

मनुष्य के मुख गुहा में कितने भेदक दाँत होते हैं ? 

17 / 40

अमाशय में अधिक अम्लीय अवस्था कितने pH पर होती है ? 

18 / 40

स्वपोषी भोजन के निमित मूलभूत आवश्यकता है - 

19 / 40

'चिपको आंदोलन' का उद्देश्य क्या था ? 

20 / 40

निम्न में से वैधुत उत्पादन नहीं होता है - 

21 / 40

इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ? 

22 / 40

अभी तक ज्ञात तत्त्वों की संख्या क्या है ? 

23 / 40

निम्न में कौन जल में अविलेय है ? 

24 / 40

निम्न में किस धातु को किरोसिन में डूबा कर रखते हैं ? 

25 / 40

निम्न में कौन अधातु विधुत का सुचालक है ? 

26 / 40

ऑक्जैलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है ?

27 / 40

 जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ? 

28 / 40

निम्न में कौन भस्म नहीं है ? 

29 / 40

निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ? 

30 / 40

निम्न में कौन-सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?

31 / 40

C.N.G का पूरा नाम है- 

32 / 40

बाँध के द्वार पर स्थापित टरबाइन ज्वारीय ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपांतरित करता है ? 

33 / 40

पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण ( अल्फा कण ) किसी चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है | चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या है ? 

34 / 40

विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं 

35 / 40

1 kW के विधुत हीटर को 220 v के स्त्रोत से जोड़ने पर कितनी धारा प्रवाहित होगी ?  

36 / 40

विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं- 

37 / 40

लघुपथन के समय परिपथ में विधुत धारा का मान रहता है- 

38 / 40

विभव का मात्रक है- 

39 / 40

मानव नेत्र दो हैं अतः इनका दृष्टि क्षेत्र होगा-

40 / 40

निर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच के कोण को कहते हैं- 

Your score is

The average score is 55%

0%

भौतिकी ( Physics )

  1. Reflection of Light ( प्रकाश का परावर्तन )
  2. Refraction of Light ( प्रकाश का अपवर्तन )
  3. Human Eye ( मानव नेत्र )
  4. Electric Current ( विधुत धारा )
  5. Magnetic Field of Electric Current ( विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव )
  6. Sources of Energy ( ऊर्जा के स्रोत )

रसायनशास्त्र ( Chemistry )

  1. Chemical reaction and Equation ( रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण )
  2. Acids , Bases and Salts ( अम्ल , भस्म और लवण )
  3. Metals and non-metals ( धातु और अधातु )
  4. Carbon and its Compound ( कार्बन तथा इसके यौगिक )
  5. Periodic Table ( आवर्त सारणी )
  6. Natural Resources  ( प्राकृतिक संसाधन )

जीवविज्ञान ( Biology )

  1. Life Process : Nutrition ( जैव प्रक्रम : पोषण )
  2. Respiration ( श्वसन )
  3. Transportation ( परिवहन )
  4. Excretion  ( उत्सर्जन )
  5. Control and Co-ordination ( नियंत्रण और समन्वय )
  6. Reproduction ( जनन )
  7. Heredity  and Evolution ( अनुवांशिकता और जैव विकास )
  8. Our Environment ( हमारा पर्यावरण )

Science Model Set -1 

Science Model Set – 2

Science Model Set – 3

Science Model Set – 4

Science Model Set – 5

बिहार बोर्ड 2021 की परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपर दिए गए हैं | इस जाँच परीक्षा में भाग लेकर आप विज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे |

 

 

 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *